वड़ोदरा में नहर किनारे सेल्फी लेने गए दो छात्र 10 फीट गहरे पानी में डूबे
सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

वड़ोदरा के निजामपुरा गायत्री अपार्टमेंट में रहने वाले देव मोरे और डीआर पटेल स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रभदेवसिंह दोनों रविवार की शाम छह बजे छानी नहर के पास साइकिल चलाने के लिए घर से निकले थे। बताया जा रहा कि शाम को डूबते सूरज के साथ सेल्फी लेने के लिए नहर के किनारे अपनी साइकिल लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार से गुजरी। जिससे दोनों अचानक डर गए और नहर में 10 फीट गहरे पानी में डूब गए।

दोनों को डूबता देख आसपास रहने वाले मजदूर दौड़कर आए। पहले उसने दोनों को बचाने के लिए सीढ़ी को पानी में फेंका। और एक मजदूर ने नहर में छलांग लगा दी और प्रभदेवसिंह को बचा लिया। लेकिन जब देव मोरे नहीं मिले तो तुरन्त ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम ने छात्र को ढूंढने को कोशिश की लेकिन अभी तक छात्र का पता नही मिल पाया है। हालाकि तलाशी के दौरान नहर से एक साइकिल मिली है। साथ ही फायर ब्रिगेड द्वारा दूसरे छात्र की तलाश लगातार जारी है।