Gujaratसूरत

यू.आर.सी. स्तरीय गणित विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2023

 सूरत । जीसीईआरटी गांधीनगर प्रेरित और सूरत डायट और  नगर प्राथमिक शिक्षा समिति की संयुक्त पहल के रूप में यूआरसी-04 लिंबायत जोन में स्थित स्कूल नंबर 342/351 प्रकाशनगर, गोडादरा लिंबायत, सूरत में यूआरसी स्तरीय विज्ञान गणित पर्यावरण प्रदर्शनी 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें पाँच खंडों में कुल 48 रचनाएँ प्रस्तुत की गईं।

जिसका उद्घाटन नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के मध्यस्थ विज्ञान भवन के कन्वीनर श्री अनुरागभाई कोठारी, खरेदी समिति के कन्वीनर शुभमभाई उपाध्याय, उद्योग यात्रा खेल समिति के कन्वीनर संजयभाई पाटिल, किंडरगार्टन समिति के कन्वीनर निरंजनाबेन जानी, निरीक्षक सोहेबभाई अजमेरवाला,  निरीक्षक वीरेंद्र यादव, निरीक्षकश्री नूरुद्दीन शाह इन्होंने किया। इस विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में यूआरसी श्री पुरूषोत्तम जगदालें एवं समस्त सीआरसी टीम द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।साथ ही गणित एवं विज्ञान के मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा बाल वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न वर्गों में सुन्दर प्रयोग प्रस्तुत किये गये। जो बेहद सराहनीय था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button