
सूरत।सूरत सायबर सेल और सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन व फोस्ता के संयुक्त तत्वाधान में मिलेनियम मार्केट प्रांगण में सायबर फ्राड एवरेनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।इस समय सूरत शहर में जो सायबर धोखाधड़ी हो रही है उससे व्यापारियों को सतर्क और जागृत रहने के लिए सायबर फ्राड पर आधारित नाटक का मंचन किया गया।जिसमे गलत मानसिकता के लोग आधुनिक संसाधनों का दुरुपयोग करके किस तरह से सायबर फ्राड करते हैं उसे इस नाटक के जरिये दर्शाया गया है। इसके साथ लोगो को सायबर ठगी से सावधान रहने के उपायों की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर सलाबतपुरा पीआई बीआर रबारी ,शीतल शाह, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, उपाध्यक्ष अरुण पाटोदिया,डायरेक्टर सुरेश मोदी,गिरीश फटनानी,हंसराज जैन,पुरषोत्तम अग्रवाल,कमलेश जैन ,अश्विन ठक्कर समेत फोस्टा के कई अन्य डायरेक्टर्स और व्यापारीगण मौजूद रहे।