
वडोदरा । वडोदरा भाजपा में राजनीतिक उबाल आया है। वडोदरा के इतिहास में पहली बार भाजपा के वर्तमान पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने वडोदरा महानगर पालिका के पूर्व नेता शासक पक्ष और पार्षद अल्पेश लिंबाचिता को रात 12 बजे के बाद गिरफ्तार किया। लिंबाचिया पर महापौर निलेश राठौड़ और उनके भाई के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए पत्र वायरल करने का आरोप है। लिंबाचिया की गिरफ्तारी से पूर्व उनके दो रिश्तेदार अमित लिंबाचिया और आकाश नाईं को गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के अनुसार वडोदरा महापौर निलेश राठौड़ के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए एक पत्र रावपुरा जीपीओ से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को पोस्ट किया गया था। इसके साथ ही इस पत्र को पूरे शहर में वायरल किया गया। पत्र बेनामी होने से इसकी शिकायत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पुलिस थाने में भी की गई। पुलिस जांच में शुरुआत में अल्पेश के साले और साढ़ू का नाम आया। पुलिस ने दो दिन पूर्व दोनों को गिरफ्तार का मामले में पूछताछ की तो अल्पेश का नाम भी सामने आया। इसके बाद भाजपा ने अल्पेश से नेता शासक पक्ष से इस्तीफा ले लिया।
बताया गया कि बिती रात 12 बजे के बाद अचानक पुलिस अल्पेश के घर पहुंची और उसे वहां से गिफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अल्पेश के साढ़ू और साले के पास से जप्त लैपटॉप और प्रिंटर की जांच में अल्पेश की संलिप्ता की पुष्टि होने पर क्राइम ब्रांच ने अल्पेश को गिरफ्तार किया है। बताया गया सोमवार देर शाम तक पार्टी संगठन से भी अल्पेश को निलंबित किया जा सकता है। इसके अलावा मामले में यह भी जांच की जा रही है कि अल्पेश ने कहीं भाजपा के अन्य किसी बड़े नेता के इशारे पर तो यह काम नहीं किया था।