Gujaratअहमदाबाद

ओबीसी समाज के दिग्गज कांग्रेस नेता गोवाभाई रबारी पुत्र के साथ भाजपा में शामिल

धनेरा, थराद ओर डीसा के रह चुके हैं विधायक, 35 साल से कांग्रेस से नाता

डीसा/अहमदाबाद। कांग्रेस के ओबीसी समाज के दिग्गज नेता गोवाभाई रबारी ने सोमवार को डीसा में आयोजित समारोह में अपने पुत्र और समर्थकों के साथ भाजपा का केसरिया धारण कर लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उन्हें केसरिया खेस धारण कराया।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। उत्तर गुजरात के ओबीसी समाज में गहरी पैठ करने वाले और पूर्व विधायक गोवाभाई रबारी समेत गोवाभाई के भाई जगमलभाई रबारी, पुत्र संजय रबारी, लाखणी तहसील पंचायत पूर्व प्रमुख, थराद नगरपालिका के पूर्व प्रमुख दीपक ओझा भाजपा में शामिल हुए। गोवाभाई रबारी डीसा तहसील के कुचावाडा गांव के निवासी हैं। डीसा और धानेरा से वे विधायक रह चुके हैं। भाजपा में शामिल होने से पूर्व उन्होंने 10 जून को ही कांग्रेस के प्रमुख जगदीश ठाकोर को अपना इस्तीफा भेज दिया था। गोवाभाई को भाजपा में शामिल करवाने में भाजपा के दिग्गज नेता व विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने अहम की भूमिका निभाई।

गोवाभाई ने बताया कि कांग्रेस की कमजोर हालत के कारण वे क्षेत्र के लोगों के काम करवाने में संतोष का अनुभव नहीं कर रहे थे। गोवाभाई के साथ ही उनके समर्थन में 8 अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। गोवाभाई करीब 35 साल से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वे 7 बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। धानेरा विधानसभा सीट से वे 1995 में कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुके जा चुके हैं। दियोदर से वे भाजपा उम्मीदवार के विरुद्ध चुनाव में हार चुके हैं। जबकि डीसा से वे कांग्रेस की टिकट पर 2 बार चुनाव जीत चुके हैं। वे गांव के सरपंच और जिला पंचायत के प्रमुख भी रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button