सूरत एयरपोर्ट के अंदर मची अफरा-तफरी का वीडियो वायरल, व्यवस्था को लेकर उठे सवाल
एक साथ ज्यादा फ्लाइट होने की वजह से होती है समस्या: डायरेक्टर

सूरत। सूरत एयरपोर्ट के अंदर मची अफरा-तफरी का वीडियो सूरत निवासी एक शख्स ने वायरल किया है। यात्रियों का कहना है कि अगर एक ही समय में पांच उड़ानें होने के कारण ऐसी कोई समस्या है तो एक दिन में 50 से अधिक उड़ानें संचालित करने में कितनी गड़बड़ी हो सकती है, इसे लेकर लोगों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दोपहर ढाई बजे से शाम चार बजे तक दो घंटे में इंडिगो की तीन और एयर एशिया की दो उड़ानें संचालित हो रही हैं। जिसमें बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और जयपुर फ्लाइट के यात्री एक साथ जुटते हैं।

एक साथ ज्यादा फ्लाइट होने की वजह से होती है समस्या: डायरेक्टर
एयरपोर्ट निदेशक एससी भालसे के मुताबिक यह समस्या शुक्रवार को ही नहीं बल्कि आए दिन होती है। दो से अधिक उड़ानें संचालित करने से यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है।
वर्तमान में सूरत से इन शहरों के लिए है फ्लाइट
स्टार एयर कंपनी अगली 16 अप्रैल से सूरत से किशनगढ़ और बेलगावी के बीच निर्धारित उड़ानें सप्ताह में चार दिन शुरू करने जा रही है। इन दो उड़ानों के शुरू होने से सूरत में कुल 34 उड़ानें संचालित होंगी। वर्तमान में सूरत हवाई अड्डे से बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, किशनगढ़, गोवा, दिल्ली, भुज, हैदराबाद और शारजाह के लिए निर्धारित उड़ानें हैं।