सूरत के टैक्सटाइल मार्केट में चलते टेंपो से कपड़े के ताके चोरी होने का वीडियो हुआ वायरल
60 हजार रुपये का कपड़ा चोरी करने का अनुमान

सूरत। सूरत शहर के कपड़ा कारोबारियों के लिए हमेशा सिरदर्द रहने वाली कपड़े ताका की चोरी अब तस्करों के हाथ लग रही है। पहले व्यापारी कपड़ा मंडियों से होने वाली ताके की चोरी से उभर ही रहे थे कि अब ताका चोरों द्वारा चल रहे टेंपो से चोरी करने का तरीका सामने आया है जिसे लेकर पुलिस ने कारवाई की है। इस तरह की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों में भी चिंता की लहर दौड़ गई है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तस्कर धूम स्टाइल तकनीक से कपड़ा चुराने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें एक तस्कर दौड़ते टेंपो में सवार होकर सड़क पर कपड़ा फेंक रहा है जबकि उसके पीछे मोपेड पर आ रहा दूसरा तस्कर कपड़ा उठाकर फरार हो जाता है। टेंपो चालक को पता चलने से पहले ही हजारों रुपए की चोरी करने वाले इन तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी व्यापारियों ने मांग की है।
60 हजार रुपये का कपड़ा चोरी करने का अनुमान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पता चला है कि करीब 60 हजार रुपये का कपड़ा चोरी हुआ है। पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से सक्रिय इस गिरोह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की जा रही है।