RCB की हार पर आगबबूला हुए विराट, अपने ही खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी
'हम हारना डिजर्व करते थे...', RCB की हार के बाद कोहली का बयान

आईपीएल। आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 21 रनों से मात दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार दो जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है। टीम को सीजन की चौथी हार मिली है। कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर ने इस सीजन दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं। विराट कोहली ने इस सीजन पिछले तीन मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है। जिसमें लगातार दो जीत के बाद तीसरे मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में हार के बाद कप्तान कोहली नाखुश दिखे। उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई। वहीं इस मैच में हार के बाद सोशल मीडिया पर एक खिलाड़ी पर काफी निशाना साधा जा रहा है। कोहली ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने ईशारों-ईशारों में सभी खिलाड़ियों पर निशाना साधा।

जिस सीनियर खिलाड़ी को इस हार का सबसे बड़ा मुजरिम बताया जा रहा है वो हैं दिनेश कार्तिक। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 18वें ओवर तक बल्लेबाजी की और टीम को उम्मीद थी कि वो मैच फिनिश करेंगे। पर ऐसा नहीं हुआ और वह 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 18 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। इस हार के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कईयों का तो यहां तक कहना है कि अब उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। वहीं मैच के बाद विराट कोहली ने भी इस हार को लेकर निराशा जताते हुए टीम के प्रदर्शन पर कई सवाल उठाए हैं।
‘हम हारना डिजर्व करते थे…’
आरसीबी के अंतरिम कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें मैच तोहफे में दे दिया। हम हारने के हकदार थे और हम यह डिजर्व करते थे। हमने प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन फील्डिंग का स्तर खराब रहा। हमने उन्हें मुफ्त का तोहफा दे दिया। आपको बता दें आरसीबी के फील्डर्स ने केकेआर के कप्तान नितीश राणा को दो जीवनदान दिए जबकि रॉय का भी कैच टपकाया। परिणामस्वरूप रॉय ने 56 और राणा ने 48 रनों की पारी खेली। विराट ने आगे कहा कि, हमने दो मौके गंवाए जिससे हमें 25 से 30 रन का नुकसान हुआ। बल्लेबाजी में हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर हमने आसानी से चार-पांच विकेट गंवा दिए। वह विकेट लेने वाली गेंदें नहीं थी लेकिन हमने सीधे फील्डर्स के हाथ में शॉट मारे। इन सभी गलतियों के कारण ही हम आज का मैच हारे।