गौरव कुमार कहते हैं कि उनकी कोशिश रहती है कि अपने शहर के युवाओं को प्रोत्साहित कर, फिल्मों में काम दिलाएं। अपनी फिल्म में उन्होंने कई स्थानीय युवाओं को भी हुनर दिखाने का मौक़ा दिलाया ।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत की कम वक्त में विलेन के तौर पर किरदार निभाते हुए गौरव ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

वन इंडिया हिंदी से खास बातचीत में गौरव ने कहा कि वह सिर्फ़ पर्दों पर ही विलेन के किरदार में नज़र आते हैं, हकीकत में वह बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति हैं।

अभिनेता गौरव कुमार ने कहा कि वह अपने जिले और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। उनकी ख्वाहिश थी कि अपने जिला में शूटिंग की जाए।

रायबरेली फिल्म की शूटिंग जिला में होने से रायबरेली जिला को एक अलग पहचान मिली है, देश भर में लोग रायबरेली शहर को जानने लगे हैं।

आपको बता दें कि अभिनेता गौरव कुमार अनाथे , सीतापुर सिटी ऑफ गैंगस्टर , शूटआउट इटावा सफारी , झुमकी ,  आदि फ़िल्मों में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं।