— Anonymous

Burst with Arrow

कैंची धाम पहुंचीं एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु

पढ़ें नीम करोली बाबा के चमत्कार

— Anonymous

Burst with Arrow

सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु हाल ही में उत्तराखंड के नैतीताल जिले में स्थित कैंची धाम बाबा नीब करोरी (नीम करोली) के आश्रम पहुंचीं

— Anonymous

Burst with Arrow

यहां उन्होंने बाबा और बजरंग बली का आशीर्वाद लिया. बाबा नीब करोरी को आज के समय के महान संतों में से एक माना जाता है.

— Anonymous

Burst with Arrow

इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी बाबा से आशीर्वाद ले चुके हैं.

— Anonymous

Burst with Arrow

नीब करोरी बाबा के भक्त भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी हैं. इनमें मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स और एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स शामिल हैं.

— Anonymous

Burst with Arrow

कहा जाता है कि जब हनुमानगढ़ी मंदिर का निर्माण हो रहा था, तब नीब करोरी बाबा ने बारिश को रोक दिया था. यह उनके अद्भुत चमत्कारों में से एक है.

— Anonymous

Burst with Arrow

यह भी मान्यता है कि उन्होंने हनुमान जी के साक्षात दर्शन भी किए थे. उनको लोग हनुमान जी का अवतार भी कहते हैं.

— Anonymous

Burst with Arrow

नीब करोरी बाबा को एक बार टिकट न होने के कारण ट्रेन से उतार दिया गया था. लेकिन इसके बाद लाख कोशिशों के बावजूद भी ट्रेन एक इंच आगे नहीं बढ़ी थी.

— Anonymous

Burst with Arrow

बाबा ने अपने मंत्रों के चमत्कार से बिना माचिस के अपने स्पर्श से ही दीपक की बत्तियां जला दी थीं.