अगर पवित्र रिश्ता पर बनी फिल्म तो मानव के रोल में किसे चाहेंगी अंकिता?
देश में जब भी रोमांटिक टीवी शोज की बात होती है तो उसमें हमेशा पवित्र रिश्ता का जिक्र किया जाता है. ये शो काफी दिनों तक चला था और फैंस को काफी पसंद आया था.
इस शो में लीड एक्ट्रेस अर्चना का रोल अंकिता लोखंडे ने प्ले किया था जबकी लीड एक्टर मानव के रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे. इस शो में सबसे पहली जोड़ी यही थी और बेहद खास भी.
शायद ही कोई रोमांटिक जोड़ी इतनी ज्यादा पॉपुलर हुई हो जितना चर्चा इस ऑनस्क्रीन जोड़ी की होती थी. दोनों ही कलाकारों ने टीवी की दुनिया से फिल्मों तक का सफर तय किया. लेकिन अफसोस अब लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया है.
हाल ही में जब अंकिता लोखंडे से पूछा गया कि अगर इस सीरियल पर फिल्म बनती है तो मानव का रोल कौन प्ले करेगा.अंकिता लोखंडे के दिल में सुशांत सिंह राजपूत के लिए बहुत सम्मान है. वे कई मौकों पर सुशांत को याद करती रहती हैं.
अंकिता लोखंडे ने पिछले कुछ समय से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज में काम नहीं किया है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- पिछला कुछ समय पैनडेमिक का था. इस दौरान हर किसी का काम प्रभावित हुआ.
जब भी मेरे पास कोई प्रोजेक्ट आता था तो मुझे कई पहलुओं के बारे में सोचना पड़ता था. अब लोग मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट्स लेकर आ रहे हैं और मैं उन्हें पढ़ती भी हूं. इसके बाद सोच-समझ कर मैं कोई भी फाइनल डिसीजन लेती हूं.
जब भी मेरे पास कोई प्रोजेक्ट आता था तो मुझे कई पहलुओं के बारे में सोचना पड़ता था. अब लोग मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट्स लेकर आ रहे हैं और मैं उन्हें पढ़ती भी हूं. इसके बाद सोच-समझ कर मैं कोई भी फाइनल डिसीजन लेती हूं.