photo source : google

AUS vs SA Live Score, WTC Final 2025: South Africa 

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

photo source : google

photo source : google

यह ऐतिहासिक मुकाबला लंदन के Lord's क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

बावुमा ने कहा, पिच में नमी को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी करना बेहतर विकल्प होगा।

photo source : google

ऑस्ट्रेलिया ने अपने मुख्य गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को टीम में शामिल किया है।

photo source : google

कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया जैसे घातक गेंदबाज़ों के साथ साउथ अफ्रीका मैदान में उतरी है।

photo source : google

लंदन में बादल छाए हुए हैं, जिससे स्विंग गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है।

photo source : google

ट्रैविस हेड, स्मिथ और मार्नस लैबुशेन की तिकड़ी पर बड़ी पारी खेलने का दबाव रहेगा।

photo source : google

ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी और साउथ अफ्रीका के क्लासेन के बीच रोचक विकेटकीपिंग मुकाबला।

photo source : google

ऑस्ट्रेलिया 2023 का विजेता है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंचा है।

photo source : google

मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी+हॉटस्टार पर किया जा रहा है।

photo source : google