बेहद आसानी से घर पर बनाएं आईलाइनर, जानें इसकी विधि
हर किसी के आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल किया जा सकता है
आज हम आपको घर पर आईशैडो की मदद से आईलाइनर बनाने का सही और आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
आईलाइनर को स्टोर करने के लिए छोटा कंटेनर ,लूज़ पिग्मेंट या किसी भी कलर का आईशैडो ,पानी ,आई लाइनर ब्रश ,प्राइमर ,कॉटन स्वैब या रूई आदि चीजो की जरूरत है ।
ऐसा करने से आपका आईलाइनर लंबे समय तक सही बना रहेगा।
अब कंटेनर को कसकर बंद कर दें और फिर इसका उपयोग करें
इस विधि से आप अपने पुराने आईशैडो का भी सही इस्तेमाल कर सकते हैं।