इन सात कोरियन हॉरर वेब सीरीज को देखने के बाद नहीं आएगी नींद
हॉरर ऐसा जॉनर है, जिसे पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। दुनियाभर में हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं।
इस जॉनर को कोरियाई मनोरंजन इंडस्ट्री में भी खूब आजमाया गया है
कुछ सीरीज के दृश्य काफी हिंसक और खूनखराबे से भरे हैं।ऐसी ही सात सीरीजों के बारे में यहां बता रहे हैं, जो नींदें उड़ाने के लिए काफी हैं।
ऑल ऑफ अस आर डेड
स्कूल में जॉम्बी वायरस फैलने के बाद स्टूडेंट एक-एक करके जॉम्बी बनने लगते हैं। स्टूडेंट्स का एक गुट इससे बचने की हर सम्भव कोशिश करता है।
द कर्स्ड (The Cursed)
कहानी के केंद्र में एक शैतानी संगठन, एक रिपोर्टर और एक दैवीय शक्तियों वाली लड़की है। इसमें 12 एपिसोड्स हैं।
स्वीट होम (Sweet Home)
इसकी कहानी एक अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की है, जो इंसान से शैतान बने प्राणियों से सरवाइल की जंग लड़ते हैं।
स्वीट होम (Sweet Home)
इसकी कहानी एक अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की है, जो इंसान से शैतान बने प्राणियों से सरवाइल की जंग लड़ते हैं।
और खबरों के लिए यहां क्लिक करें