सतीश कौशिक ने इन फिल्मों के माध्यम से दिलों पर किया राज

'स्वर्ग' से लेकर 'देख तमाशा देख' तक कौशिक ने निभाए ये दमदार किरदार

सतीश कौशिक का आज 65वां जन्मदिन है.

उनके पांच बेहतरीन किरदार, जो ये साबित करते हैं कि वह सच में बड़े एक्टर हैं.

उन्होंने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म 'मासूम' से किया था.

फिल्म मि. इंडिया' में उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया था, जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे.

साजन चले ससुराल' में उन्होंने मुथु स्वामी किरदार निभाया

'फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' में सतीश कौशिक ने चंदा मामा ज्योतिष का किरदार निभाया था.

'देख तमाशा देख' सतीश कौशिक लीड रोल में थे. फिल्म में सतीश मुथासेठ के किरदार में थे.