महानायक अमिताभ बच्चन की 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘चीनी कम’तो आपने जरुर देखी होगी।
इस फिल्म में सेक्सी नाम की बच्ची का रोल एक्ट्रेस स्विनी खरा ने निभाया था।
इस फिल्म में सेक्सी नाम की बच्ची का रोल एक्ट्रेस स्विनी खरा ने निभाया था।
रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए उर्विश और स्विनी
लंबे समय बाद एक्ट्रेस को देखकर लोगों को चाइल्ड आर्टिस्ट के बचपन के किरदार याद आए।
पिंक लहंगे में दिखीं स्विनी, ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लगे उर्विश
कपल की इंगेजमेंट फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
स्विनी और उर्विश हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं।