Shahrukh Khan नहीं दीपक तिजोरी बनने वाले थे ‘बाजीगर’

दीपक तिजोरी के साथ हुआ था इतना बड़ा धोखा

जी हां...बाजीगर जिसने शाहरुख खान को सुपरस्टार बना दिया

किस्मत अगर थोड़ा सा पलटती तो ये कामयाबी दीपक तिजोरी के हिस्से होती

शाहरुख खान को इंडस्ट्री में एक एक्टर के तौर पर परफेक्ट एंट्री दिलाई फिल्म दीवाने ने

ये फिल्म दीपिक तिजोरी और पूजा भट्ट करने वाले थे

शाहरुख खान ने ग्रे शेड कैरेक्टर निभाकर भी सारी लाइमलाइट बंटोर ली थी

बाजीगर की कहानी का आइडिया पहले दीपक तिजोरी को ही आया था.

अब्बास मस्तान ने दीपक की बजाय शाहरुख खान को अप्रोच कर दिया