ईशा गुप्ता फिल्मों में तो अपना जलवा बिखेरती ही हैं, लेकिन इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में उनका शुरुआती दिन से काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है।

सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर अपने कान्स स्टाइल से लोगों के बीच काफी चर्चाओं में बने हुए हैं।

बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स 2023 के 76वें सीजन का आगाज 16 मई को फ्रेंच रिवरिया में हुआ है।

इस बार कई सारी बॉलीवुड सेलिब्रीटीज ने अपने डेब्यू वाले दीन से ही आउटफिट को लेकर काफी वाहवाही बटौरी है।

हाल ही में एक्ट्रस ईशा गुप्ता ने कान्स के दूसरे दिन ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है। एक्ट्रेस की इस ड्रेस में स्वीटहार्ट नेकलाइन, थिक स्ट्रेप्स एम्बेलिश्ड नेकलाइन थी।

ईशा गुप्ता ने स्मोकी आईशैडो, शाइनी हाइलाइटर, परफेक्ट ब्रो, न्यूड ग्लॉसी लिपशेड, शार्प कंटूर, स्लीक आईलाइनर और लैशेस पर हैवी मस्कारा लगा कर अपने लुक को कंप्लीट किया था।

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को काफी नेचुरल रखा था। हालांकि फैंस भी उनके इस लुक पर अपना दिल हार गए हैं और साथ ही इस ड्रेस की कीमत जानकर भी फैंस के होश उड़ गए हैं।

दरअसल, ईशा गुप्ता की इस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस का प्राइस  Galvan London वेबसाइट पर  £1,295.00 की है। इंडियन करेंसी के मुताबिक उनका ये आउटफिट 1लाख 32हजार 883.83 रूपये का है।