मोबाइल फोन से आँखों को होने वाले नुकसान से कैसे बचाएं |

 मोबाइल को आँखों से जितना दूर रख सके रखें इससे कुछ हद तक आँखों को सुरक्षित रख सकते हैं। जब भी फोन यूज करें इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि मोबाइल फोन आँखों के एकदम पास में न हो।

 रात में ज्यादा देर तक फोन यूज न करें। देर रात तक फोन यूज करने से नींद खराब होती है और बाद में ये आदत-सी बन जाती है। इससे आँखों के नीचे Dark Circle, इत्यादि होने के साथ आईसाइट पर भी बुरा असर पड़ता है।

 मोबाइल को यूज करते समय 20 मिनट के बाद कम से कम 20 सेकंड का ब्रेक जरूर ले इससे आँखों का राहत मिलेगी।

अपने मोबाइल का प्रयोग करते समय इसकी Brightness कम रखें। इससे आँखों पर प्रेशर कम पड़ेगा।

Mobile में दिए गए Eye comfort ऑप्शन को On कर के रखें। इससे आँखों पर जोर कम पड़ता हैं।

 जितना हो सके बिना बजह के मोबाइल का इस्तेमाल न करें और हो सके तो Eye Protect Glass का प्रयोग करें। इससे स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी से बचा जा सकता है।

 मोबाइल और कंप्यूटर की डिस्प्ले से हानिकारक ब्लू किरणें निकलती हैं, जो हमारी आंखों को नुकसान पहुँचाती है। इसलिए आपको ब्लू लाइट ब्लॉकिंग चश्मा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।