एक वक्त था जब ट्रेन में रिजर्वेशन हो गया फिर जनरल टिकट हर एक लिए मारामारी झेलनी पड़ती थी, हालांकि अब डिजिटल के दौर में ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई नियमों को ऐसा बनाया है, जो सफर को आसान बनाते हैं।

ट्रेनों में यात्रा करने के लिए टिकट बुक करना जरूरी है। ऐसे में डिजिटल दौर में यह सब आसान हो गया है, लेकिन कभी-कभी इसमें भी ऐसी गलती हो जाती है, जिसके लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है।

ट्रेन टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी के अलावा कई और ऐप के माध्यम से की जा सकती है। हालांकि ऑनलाइन टिकट बुक करते समय किसी दिक्कत का सामना तो नहीं करना होता, लेकिन तत्काल टिकट के वक्त लोग अक्सर गलती कर बैठते हैं।

कई दफा देखा गया है कि ऑनलाइन ट्रेन टिकट को बुक करते समय लोग गलती कर बैठते हैं। जल्दबाजी में पैसेंजर के नाम की स्पेलिंग, जेंडर या फिर कोई अन्य गलत जानकारी डिटेल में भर देते हैं।

ऐसे में अगर कोई यात्री अपना ट्रेन टिकट बुक करते वक्त किसी भी तरह की गलत जानकारी भरता है तो उसे ठीक कराया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी काम करना होगा, जिसके बाद आपका बुक किया हुआ टिकट मान्य होगा।

इसके बाद अपने ऑनलाइन टिकट को मान्य पहचान कार्ड(आधारा, ड्राइविंग लाइसेंस)  को दिखाना होगा। साथ ही जो भी टिकट बुक करते हुए गलती की है, उसकी जानकारी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को बतानी होगी।