सनातन परंपरा के अनुसार नवरात्रि पूजा के दौरान कन्या पूजन का बहुत विशेष महत्व होता है

धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि का व्रत कन्या पूजन करने के बिना अधूरा माना जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के लिए अष्टमी और नवमी के दिन नौ कन्याओं को देवियों का रूप मान कर उनकी पूजा की जाती है.

मान्यता है कि इन तिथियों के दिन, घर में कन्याओं को बुला कर उनको भोजन करवाने और उनकी पूजा करने से बहुत लाभ मिलता है.

इस वर्ष नवरात्रि की अष्टमी तिथि 29 मार्च यानी आज पड़ रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि के दौरान की जाने वाली कन्या पूजन के लिए आज की तिथि शुभ मानी जाती है. इसके अलावा नवमी तिथि पर भी कन्या पूजन कराया जा सकता है. आजे के दिन कुल दो मुहूर्त हैं जिसमें कन्या पूजन करना शुभ होगा.

जो भक्त आज कन्या पूजन नहीं कर पाते हैं वे कल यानी 30 मार्च 2023 को भी कर सकते हैं. नवरात्रि की नवमी तिथि 30 मार्च को पड़ रही है. मान्यता है कि इन तिथि पर भी कन्या पूजन करना शुभ फल प्रदान करता है. नवमी के दिन आप इस मुहूर्त पर कन्याओं को भोजन करवा सकते हैं.

ध्यान रखें कि पूजा के लिए हमेशा 09 कन्याओं को आमंत्रित करें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कन्याओं का भूलकर भी अपमान न करें.कन्याओं के अलावा, पूजा में छोटे बालक को भी जरूर बैठाएं. धार्मिक मान्यता के अनुसार बालक को भगवान भैरव के रूप में पूजे जानें की परंपरा है.

भोजन के बाद कन्याओं को श्रृंगार से जुड़ा सामान, या कोई गिफ्ट या धन जरूर दान में दें.