क्या आपका बच्चा बोलने में कर रहा है देरी?

Heart
Heart

कहीं वो इन बीमारियों का शिकार तो  नहीं

Heart

बच्चा अगर अपनी उम्र के दूसरे बच्चों के साथ रहकर भी बोलने में असमर्थ होता है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.

Heart

ऐसे में आज हम आपको बच्चे के देरी से बोलने के पीछे के कुछ कारण बताने जा रहे हैं.

Heart

9 महीने से पहले पैदा होते हैं कई बार ऐसे बच्चों में देर से बोलना, देर से सुनना, देर से समझना और देर से कई गतिविधियां आदि समस्याएं देखने को मिलती हैं.

Heart

जन्म के बाद कान में इन्फेक्शन की समस्या हो चुकी है ऐसे बच्चों में भी बोलने की क्षमता बेहद प्रभावित होती है जिसके कारण ये  बच्चे देरी से बोलना सीखते हैं.

Heart

बच्चों के कान में कोई दिक्कत होत जाती है जिसके कारण वो ठीक से सुनने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. इसी वजह से वो बोलना भी काफी देर से शुरू करते हैं.

Heart

अगर बच्चे को अपनी उम्र के मुताबिक बोलने में काफी देर हो रही है तो ऐसे में बच्चे में न्यूरोलॉजिकल डिसएबिलिटी होने के भी चांसिस हो सकते हैं.

Heart

अगर आपका बच्चा कम बोलता है या नहीं बोलता है या फिर उसको भाषा को समझने में भी परेशानी होती है, तो वो ऑटिज्म डिसऑर्डर का शिकार हो सकता है.