जानिए कौन हैं नंदी ! क्यों कहते हैं अपनी मनोकामना उनके कान में ?
नंदी के कान में अपनी समस्या या मनोकामना कहने के कुछ नियम होते हैं।
धर्म पंडितों की मानें तो, कोई भी मनोकामना कहने से पहले नंदी की पूजा अवश्य करें।
इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कही हुई बात कोई और न सुनें।
नंदी के किसी भी कान में कही जा सकती है, लेकिन बाएं कान में कहने का ज्यादा महत्व है।
नंदी के कान में कभी भी किसी दूसरे की बुराई, दूसरे व्यक्ति का बुरा करने की बात न कहें।
अपनी मनोकामना बोलने के बाद उनके सामने कोई चीज भी भेंट करें, जैसे फल, धन या फिर प्रसाद।
और खबरों के लिए यहां क्लिक करें