आपने आजतक मेट्रो को जमीन पर और जमीन के अंदर चलते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मेट्रो के बारे के में बताने वाले हैं जो पानी में चलेगी। आइए जानते हैं इस मेट्रो की खासियत...

25 अप्रैल को देश की पहनी वाटर मेट्रो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्पित करेंगे। ये मेट्रो अन्य मेट्रो से काफी अलग है।

पीएम नरेंद्र मोदी केरल में देश की पहली पानी पर चलने वाली मेट्रो को सौगात देने जा रहे हैं।

बता दें कि ये मेट्रो का शुभारंभ केरला के कोच्चि शहर में होगा। हालांकि समय पहले से ही वॉटर मेट्रो के बारे में बातें हो रही थी। अब फाइनली इसको हरी झंडी मिल गई है।

जानकारी के अनुसार ये भारत में ही नहीं बल्कि साउथ एशिया में भी पहली मेट्रो होगी जो पानी पर चलेगी।

इस वाटर मेट्रो की खास बात ये है कि एक बार में 100 लोगों को सफर करा सकती है।

इस वाटर मेट्रो में कोच्चि वन कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे यात्री अब तक कोच्चि मेट्रो में मेट्रो में यूज करते थे।

इसमें यात्री की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। ये वाटर मेट्रो देखने में बेहद ही शानदार लगता है।