अब एलियन बन रंग जमाएंगी मोनालिसा

बचपन में राजा रानी की कहानियां बहुत सुनी हैं। इस तरह की सुनी सुनाई कहानियों पर अब तक कई धारावाहिक बन चुके हैं।

एकता कपूर के  नए धारावाहिक 'बेकाबू' की बात करें तो यह कहानी परी और राक्षसों की दुनिया की हैं।

चर्चित अभिनेत्री मोनालिसा इस धारावाहिक में जल्द ही एक अनोखे किरदार में नजर आने वाली हैं।

धारावाहिक 'बेकाबू'  की कहानी  'ब्यूटी एंड द बीस्ट' की लोकप्रिय काल्पनिक कथा आधरित है।

 शालीन भनोट इस धारावाहिक में राक्षस की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वह  नागिन 4 में काम कर चुके हैं।

'बेकाबू' में परी की भूमिका निभा रही ईशा सिंह कहती हैं, 'परी की भूमिका निभाने को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं।

मोनालिसा कई हिंदी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं, जिनमे 'नजर', 'दिव्य दृष्टि', 'नमक इश्क' आदि प्रमुख है। '