पान के पत्तों के साथ मिलाकर लगाएं ये  चीजें

बाल बन जाएंगे शाइनी और स्ट्रॉंग

आज हम आपके लिए पान हेयर मास्क लेकर आए हैं

पान के पत्ते विटामिन सी, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं

पान हेयर मास्क कैसे बनाएं?

सबसे पहले एक ग्राइंडर में 4 से 5 पान की पत्ती, 2 टेबलस्पून घी, 1 टेबलस्पून शहद और कुछ बूंद पानी डालें.

इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें.

पान हेयर मास्क को आप अपने बालों की जड़ और टिप्स पर अच्छे से लगा लें.