MRC ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रोहन कुमार ने ओवर 87 भार वर्ग में गोल्ड मेडल , सृष्टि कुमारी ने अंडर 57 में गोल्ड मेडल

ताइक्वांडो कोच कैसर रेहान को बेस्ट कोच और गेस्ट ऑफ ऑनर से अंतर्राष्ट्रीय रेफरी शिवानी अग्रवाल ने सम्मानित किया।

मोहम्मद इम्तियाज ने गोयप्पा में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

इंडिया टीम के कोच और आईडीएसओ के डायरेक्टर परबन सैकीया ने बिहार के खिलाड़ियों को पदक जीतने की बधाई दी।

अप्रैल में आयोजित असम के तिताबर में होने वाले चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया।

लर्नर स्पोर्ट्स के डायरेक्ट सहवान तपादर ने बिहार के खिलाड़ियों को असम में आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आभार जताया।

MRC ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार खिलाड़ियों ने पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया।