घर की साफ सफाई करना वास्तु के हिसाब से बेहत जरूरी माना जाता है.
April 3rd 2023
लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के मुख्यद्वार पर अगर रोज ये चीज़ डाली जाए तो फिर घर में समृद्धि बनी रहती है और खुशियां घर आती है.
April 3rd 2023
वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर रोज घर के मुख्य द्वार पर पानी का छिड़काव किया जाएं तो इसे शुभ माना जाता है. ऐसा रोज़ सुबह स्नान के बाद करें जल्दी उठकर करें.
पानी डालते समय तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करना चाहिए. तांबा बहुत शुद्ध माना जाता है. ऐसे में इसके पानी का छिड़काव घर से नकारात्मकता को दूर करेगा और खुशहाली घर आएगी.
घर के मुख्य द्वार पर जो पानी आप डालने वाले हैं उसमें हल्दी की एक चुटकी मिला लें. ऐसा करने पर घर में समृद्धि के साथ साथ परिवार के लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और घर परिवार में शांति बनी रहती है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में बाहर जब आप पानी का छिड़काव करें तो हफ्ते में एक बार इसमें नमक भी मिल ले. ऐसा करने पर नकारात्मकता भागेगी और घर में वातावरण शुद्ध बना रहेगा
नमक के पानी का प्रयोग घर में पोछा लगाते वक्त भी कर सकते हैं.