अब हाल ही में ताशा सात्विक (Tasha Sathwik) की ग्लैमरस तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं।
बता दें कि ताशा ग्लैमरस अंदाज के मामले में किसी मॉडल और एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं।
संदीप शर्मा की वाइफ ताशा सात्विक बेंगलुरु की रहने वाली हैं। वह पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं। जबकि संदीप शर्मा पंजाब के रहने वाले हैं। दोनों की लव मैरिज है।
इसके अलावा वह ब्लॉगिंग भी करती हैं और खुद को Entrepreneur भी बताती हैं।
ताशा सात्विक (Tasha Sathwik) के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने बिशप कॉटन्स स्कूल से पढ़ाई की हैं। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से ज्वैली डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की है।
संदीप शर्मा और ताशा की तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर होता है कि दोनों रियल लाइफ में बेहद रोमांटिक हैं।
बता दें कि दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था।
ताशा सात्विक और संदीप शर्मा की शादी अगस्त 2021 में हुई थी। अब दोनों ही अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं।