क्या आप जानते हैं रुद्राक्ष पहनने के ये नियम ?

अगर नहीं तो हो जाइए सावधान!

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति को हर तरह के रोगों से छुटकारा मिल जाता है. इसके साथ ही भगवान शिव की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं और धनलाभ होता है.

शिवपुराण में रुद्राक्ष धराण करने की विधि और उसके नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है. कहते हैं कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति  भगवान शिव के आंसुओं से हुई है. और भगवान शिव की बेहद प्रिय चीज में से एक है.

शास्त्रों में कहा गया है कि अगर किसी जातक ने रुद्राक्ष धारण किया हुआ है , तो उसे ऐसे स्थान पर बिल्कुल नहीं जाना चाहिए, जहां पर किसी की मृत्यु हो गई हो.

इन जगहों पर गलती से भी पहन कर न जाएं रुद्राक्ष

ज्योतिष अनुसार अगर किसी व्यक्ति ने रुद्राक्ष धारण किया हुआ है, तो उसे मांस-मदिरा से दूरी बना लेनी चाहिए. इतना ही नहीं, रुद्राक्ष धारण करके ऐसी जगहों पर जाने की भी मनाही होती है. इसके साथ ही, मदिरापन वाली जगहों पर भी नहीं जाना चाहिए.