वास्तुशास्त्र  में बताए गए शीशे के उपाय जिसे करने से आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी और आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.

वास्तुशास्त्र के अनुसार, आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए परेशानी हो तो घर डाइन‍िंग टेबल के सामने दर्पण लगाएं. लेक‍िन ध्‍यान रखें जब भी डाइन‍िंग टेबल के सामने दर्पण लगाएं.

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार बेडरूम के डोर के ठीक सामने दर्पण लगा दें. मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से घर-पर‍िवार में चल रही धन संबंध‍ित समस्‍याएं धीरे-धीरे खत्‍म होने लगती हैं

वास्‍तु के अनुसार कभी भी घर के मेन डोर के सामने दर्पण ना लगाएं. शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करने से घर-पर‍िवार में रहने वाले जातकों की समस्‍याएं बढ़ती ही जाती हैं

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार धन संबंध‍ित समस्‍याएं दूर करने के ल‍िए घर के उत्‍तर और पूर्व दीवार की ओर दर्पण लगाएं. ऐसा करने से धन संबंधित समस्याएं दूर होती है.

आईना कहीं से भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. साथ ही उसका साफ-सुथरा होना भी बेहद जरूरी है.

 किसी भी दर्पण को बेडरूम में लगाते समय खास सावधानी बरतनी चाहिए. दर्पण को कमरे में इस तरह से लगाएं, जिससे सोते समय शरीर का कोई भी भाग उसमें ना दिखाई दे.