एयर कंडीशनर (AC) के फायदे और नुकसान दोनों ही हैं। लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलना है और ऊपर से भयंकर गर्मी। ऐसे में एसी ही ठंडक देने का काम कर सकता है। मगर एयर कंडीशनर को कुछ बातों को जाने बिना इस्तेमाल करते रहे तो ये सेहत को बिगाड़ भी सकती है।
इसलिए आज हम एयर कंडीशनर के फायदे और नुकसान के साथ-साथ इसके सही इस्तेमाल पर बात करेंगे। ताकि एयर कंडीशनर के उपयोग से हमारे स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े।
– डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का खतरा कम करने में एसी का कोई जोड़ नहीं।
– भीषण गर्मी में तत्काल राहत के लिए एसी कारगर।
– कंप्यूटर, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी गर्मी की वजह से ठीक से काम नहीं करते लेकिन एसी वाले रूम में ये दिक्कत नहीं होती।
– एयर कंडीशनर (एसी) में मच्छर, मक्खी भी नहीं पनप पाते।
– एयर कंडीशनर (एसी) में मच्छर, मक्खी भी नहीं पनप पाते।
एसी के नुकसान (Air Conditioner Side Effects)
– एसी अस्थमा और सांस के रोगी के लिए खतरनाक। – एसी के अधिक इस्तेमाल से सिरदर्द होता है। – इससे तनाव जैसी समस्या भी हो सकती है। – एयर कंडीशनर का अधिक प्रयोग त्वचा को सूखा करने का काम करता है।