सिगरेट जितना ही खतरनाक है वेप का इस्तेमाल

5 तरह से पहुंचाता है सेहत को नुकसान

 आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो सिगरेट से होने वाले नुकसान को खत्म करने के लिए वेप का इस्तेमाल करते हैं।

वेप करना एक सुरक्षित विकल्प नहीं है, बल्कि यह भी सेहत को उतना ही नुकसान पहुंचाता है, जितना की सिगरेट।

तो आइए जानें वेपिंग करने के नुकसानों के बारे में।

फेफड़ों को पहुंचता है नुकसान

वेप का इस्तेमाल करने से केमिकल्स धुएं के जरिए फफड़ों तक पहुंच जाते हैं।

कैंसर का खतरा

 वेपिंग की आदत मुंह के कैंसर, जबान के कैंसर या फिर गले के कैंसर का खतरा बढ़ाती है।

निकोटीन की लत

लगभग सभी तरह के वेप में निकोटीन जरूर मौजूद होता है, जिसकी लत लग जाती है।

इसमें सांस लेने में दिक्कत, घरघराहट और चीने में जकड़न जैसा महसूस होता है।

कार्डियोवेस्कुलर स्वास्थ्य को नुकसान

रोज वेपिंग करने से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हाइपरटेंशन जैसी दिक्कतें बढ़ती हैं।