ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में भगवान की मूर्ति सदैव मिट्टी से बनी हुई ही रखनी चाहिए. माना जाता है कि मिट्टी से बनी हुई मूर्ति घर में स्थापित करने से यह घर की कई तरह की परेशानियों को दूर कर सकती है. साथ ही यह घर में धन संबंधी किसी भी तरह की परेशानी भी नहीं आने देती.
वास्तु के अनुसार मिट्टी सुख, शांति और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि घर में मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किया जाए, तो यह घर में सुख और शांति लेकर आती है
आज के दौर में भी भारतवर्ष के कई घरों में मिट्टी के घड़े में पानी भर कर रखा जाता है. मान्यता के अनुसार मिट्टी के घड़े में रखे पानी पीने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है.
मान्यताओं के अनुसार यदि घर में उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम दिशा में मिट्टी से बनी कलाकृतियां रखी जाएं, तो यह घर के लिए शुभ होता है. माना जाता है, ऐसा करने से घर के लोगों की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
दीपावली के अवसर पर हम घर में मिट्टी के दिए जलाते हैं. वास्तु शास्त्र मानता है, कि घर के मंदिर में यदि मिट्टी का दीपक जलाया जाए, तो यह घर के लोगों के लिए बहुत शुभ होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.