क्यों नई दुल्हन पहली होली मायके में मनाती है?
भारतवर्ष में रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
हिंदू धर्म में होली के दौरान कुछ प्रथाएं भी मानी जाती हैं.
नई दुल्हन के लिए होली का त्योहार बहुत खास माना जाता है
नई दुल्हन की पहली होली ससुराल में क्यों नहीं बनती ये सवाल बहुत से लोगों के मन में आता है.
मान्यता है कि इससे सास-बहू के बीच रिश्ते में कड़वाहट आती है.
होलिका को एक साथ देख लेते हैं तो उनके बीच रिश्तो में दरार पड़ने की आशंका बढ़ती है.