फैशन के मामले में साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. फिर चाहे वह त्योहारों में पहनना हो, शादी में या किसी नाइट पार्टी में.
अगर आप किसी स्पेशल ओकेजन के लिए हॉट और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो बॉलीवुड हसीना श्रद्धा कपूर के साड़ी कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं.
इस लुक में श्रद्धा कपूर ने सिंपल साड़ी पहन रखी है, लेकिन ब्लाउज काफी हेवी और डिजाइनर है. पीच पिंक कलर के इस लुक में श्रद्धा कपूर काफी खूबसूरत लग रही हैं.
श्रद्धा कपूर ने यहां रेड, ऑरेंज और येलो मल्टीकलर साड़ी पहनी है. इसके साथ रेड कलर का स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया है. डे पार्टीज या ईवेंट के लिए श्रद्धा का ये लुक काफी हॉट लग रहा है.
श्रद्धा कपूर ने यहां रेड, ऑरेंज और येलो मल्टीकलर साड़ी पहनी है. इसके साथ रेड कलर का स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया है. डे पार्टीज या ईवेंट के लिए श्रद्धा का ये लुक काफी हॉट लग रहा है.
अगर आप भी अपनी प्लेन लाल रंग की सिफॉन या जॉजेट साड़ी को नए स्टाइल में कैरी करने की सोच रही हैं तो श्रद्धा कपूर की तरह मैचिंग कुर्ती ब्लाउज सिलवाएं.
अभिनेत्री ने प्लेन साड़ी पहनी है, जिसके साथ ग्लासवर्क किया हुआ ब्लाउज पहना है. सिल्वर मांग टीका और एक हाथ में चूड़ी पहनी श्रद्धा काफी खूबसूरत दिख रही हैं.