जीनत अमान ने बनाया इंस्टाग्राम अकाउंट
महज 16 साल की उम्र में शूट किया था पहला विज्ञापन
जीनत अमान 70 और 80 के दशक की हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रही हैं.
उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन और यादों की बारात जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.
उनका नाम दिग्गज अदाकारओं में शुमार है. बीते कुछ समय से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी एंट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है. इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बाद जीनत अमान अक्सर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही हैं.
वहीं अब उन्होंने एक पुराने विज्ञापन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे उन्होंने महज 16 साल की उम्र में शूट किया था.
बता दें, जीनत अमान ने अपना ये इंस्टाग्राम अकाउंट 11 फरवरी को बनाया है.
ये अकाउंट वेरिफाइड भी हो चुका है. महज कुछ ही दिनों में अब तक उन्हें 44 हजार से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो कर लिया है.
और खबरों के लिए यहां क्लिक करें