GujaratTravelवलसाड़सूरत

पश्चिम रेलवे द्वारा उधना और दानापुर के बीच दो और त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन किया

सूरत| पश्चिम रेलवे ने जारी त्यौहारी मौसम के दौरान यात्रा मांग की पूर्ति के उद्देश्य से तथा यात्रियों की सुविधा के लिये उधना – दानापुर के बीच दो और त्यौहार विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय किया है. इन दो गाड़ियों में से, एक आरक्षित गाड़ी है जबकि एक अन्य अनारक्षित गाड़ी है. साथ ही, पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों हेतु त्यौहार विशेष गाड़ियों की 49 जोड़ियों के 400 से ज्यादा फेरों का संचालन किया जा रहा है जिससे 7 लाख से अधिक यात्री लाभान्वित होंगे. इन गाड़ियों ने यात्रियों को अपने परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ त्यौहार मनाने के लिये उनके गंतव्य तक पहुंचने में मददगार भूमिका निभाई है. उल्लेखनीय है कि अपने गृहनगर पहुंचने के लिये यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा 11 नवंबर, 2023 से उधना से दानापुर के बीच एक अनारक्षित विशेष गाड़ी का भी संचालन किया जा रहा है|

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकूर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, त्यौहार विशेष गाड़ियों के विवरण निम्नानुसार हैं:

1. गाड़ी क्र. 09191/09192 उधना – दानापुर अनारक्षित विशेष (2 फेरे)

गाड़ी क्र. 09191 उधना – दानापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी रविवार, 12 नवंबर 2023 को 06.00 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 13.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, गाड़ी क्र. 09192 दानापुर- उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी सोमवार, 13 नवंबर 2023 को 16.00 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 22.40 बजे उधना पहुंचेगी.

अपने मार्ग पर दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान गाड़ी नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज  छिउंकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेंगी.   

यह गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचेस युक्त है.

2. गाड़ी क्र. 09195/09196 उधना – दानापुर विशेष (2 फेरे)

गाड़ी क्र. 09195 उधना – दानापुर विशेष गाड़ी सोमवार, 13 नवंबर 2023 को 22.00  बजे उधना से रवाना होगी और तीसरे दिन अर्थात बुधवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह, गाड़ी क्र. 09196 दानापुर – उधना विशेष  बुधवार 15 नवंबर 2023 को 07.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 15.00 बजे उधना पहुंचेगी.

अपने मार्ग पर दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान गाड़ी नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज  छिउंकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर ठहरेंगी.  

यह गाड़ी एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, शयनयान श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचेस युक्त है.

गाड़ी क्र. 09195 के लिये सभी पीआरएस काउंटर्स पर तथा आईआरसीसीटी वेबसाइट पर दि. 13 नवंबर 2023 से बुकिंग शुरु होगी. उपरोक्त गाड़ियों को विशेष किराये पर विशेष गाड़ी के तौर पर संचालित किया जायेगा. संयोजन तथा ठहरावों की समय-सारिणी के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in का अवलोकन करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button