
सूरत। पिछले कुछ दिनों से विवादों (Controversy) में चल रहे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shashtri) सूरत आ रहे हैं। सूरत (Surat) में उनका दिव्य दरबार लगने जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री के सूरत दौरे से पहले सूरत के एक हीरा व्यापारी ने उन्हें चुनौती दी, जिसकी काफी चर्चा है। लेकिन, इसी बीच व्यापारी ने यू टर्न ले लिया है।

सूरत (Surat) के एक हीरा व्यापारी (Diamond Trader) जनक बाबरिया ने धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shashtri) को चुनौती (Challenge) दी कि यदि वह पैकेट में लगे हीरों (Diamond) की संख्या बता दे तो वह पैकेट में रखे लगभग दो करोड़ मूल्य के सभी हीरे उनके चरणों में सौंप देगा। जनक बाबरिया ने जब से सोशल मीडिया के जरिए धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी है, तब से चर्चा में हैं, अब हीरा व्यापारी जनक बाबरिया (Janak Babaria) ने यू-टर्न लेते हुए अपना चैलेंज वापस ले लिया है। जनक बाबरिया ने सोशल मीडिया के जरिए एक पत्र प्रकाशित कर अपनी वापसी की घोषणा की है।

जनक बाबरिया इस चैलेंज देने के बाद चर्चा में आ गए थे । वह लगातार मीडिया से बात कर रहे थे और अपना चैलेंज दोहरा रहे थे। हालांकि अब हीरा व्यापारी जनक बाबरिया ने पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को जो चैलेंज दिया था, उसे लेकर काफी विवाद हुआ था। गुजरात में आस्था और अंधविश्वास को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके लिए वह मानसिक प्रताड़ना झेल रहा था। वह बयान देकर थक चुके हैं। ऐसे में अब इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं।

हीरा व्यापारी ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि इस विवाद के बाद से उनके पास लगातार फोन आ रहे हैं। इसलिए वह इस विवाद को यहीं खत्म कर रहे हैं। आने वाले दिनों में वह मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम जाकर धीरेंद्र शास्त्री से बात करने की भी कोशिश करेंगे। सूरत का हीरा व्यापारी अब मीडिया से दूरी बना रहा है। वह अब इस चुनौती के बाद पैदा हुए विवाद को खत्म करना चाहते हैं।