

सूरत। सचिन इलाके में रहने वाले सूरज यादव(SURAJ YADAV) को पिछले अगस्त में दुर्गेश ठाकोर के मर्डर मामले में गिरफ्तार किया गया था।बाद में सूरज यादव को इस कोर्ट (COURT) से जमानत मिल गई थी। बहरहाल, वह आज दुर्गेश मर्डर केस में कोर्ट की हाजिरी लगाने आया था। जंहा कोर्ट परिसर के 100 मीटर के दायरे में दो लोगों ने सूरज यादव की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के क्षण भर बाद करणसिंह राजपूत 8055 नामक से इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया। जिसमें लिखा है, ‘हमने अपने भाई दुर्गेश यादव का बदला ले लिया है, कोर्ट के बाहर, खून के बदले खून,।

बीते कल भी उसी इंस्ट्राग्राम अकाऊंट से एक और रील डाली गई थी। जिसमें दोस्ती के प्रति उदासीनता दिखाने वाला संदेश लिखा गया है। इस मैसेज में लिखा है ‘पता नहीं क्यों? मेरा हर दोस्त मुझे अजमाता है, जिसे आगे बढ़ाता हूं वही पीछे हटाता है, खता इसमें तेरी क्या है, यही मेरे मुगद्दर है, सहारा जिसको देता हूं वही नीचे गिराता है, बहुत लोग हैं ऐसे’ इस पोस्ट को 374 लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं।

वह खुद हत्या का आरोपी था
सूरज विगत अगस्त माह में सचिन थाना क्षेत्र में दुर्गेश ठाकोर नामक 22 वर्षीय युवक की सूरज यादव सहित तीन युवकों ने हत्या कर दी थी। निजी दुश्मनी में दुर्गेश की हत्या की गई। इस हत्याकांड में सूरज को जमानत मिल गई। इस हत्याकांड की तारीख आज होने के कारण वह कोर्ट में पेश होने जा रहा था। इसी बीच कोर्ट परिसर के पास दो युवकों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। लोगों में चर्चा है कि सूरज की हत्या दुर्गेश ठाकोर के दोस्तों और उसके भाई ने की।
शादी से पहले युवक की हत्या
सूरज मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं। सचिन पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ जीआईडीसी में रहता था। सूरज अब 28 साल के थे और उनकी शादी 28 मई को तय हुई थी। युवक की शादी की तैयारी का सपना देख रहा था पूरा परिवार और शादी से महज 22 दिन पहले सूरज की हत्या हो गई। परिवार में मातम छाया है।