सूरत में प्रेम जाल में फंसी महिला ने की आत्महत्या, शराब तस्कर ब्लैकमेल कर मांगता रहता था पैसे
मृतक महिला की पहले से ही हो चुकी थी दो शादियां

सूरत –सूरत(surat) के हजीरा में अपनी दो संतानों के साथ अकेली रह रही विवाहिता को शराब तस्कर पहले प्रेम जाल में फसाकर फिर ब्लैकमेल किया जिसकी वजह से विवाहिता ने आत्महत्या(suicide) कर ली है। शराब तस्कर बार-बार महिला के घर पर भी जाता था उसे कॉल करके पैसों की मांग लगातार कर रहा था।जिससे तंग आकर आखिरकार विवाहिता ने आत्महत्या का कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता की पहले से ही दो शादी हो चुकी थी लेकिन विवाहिता का दोनों के साथ हर रोज झगड़ा होता था जिसके कारण अब वह अपनी एक बेटी और बेटे के साथ अकेली रहती थी।

ब्लैकमेल कर पैसे मांगा करता था आरोपी
विवाहिता के भाई का एक दोस्त विशाल वज्रपाल पटेल अक्सर उनके घर आया करता था जिनके कारण इन दोनों को प्रेम संबंध हो गया था। बताया जा रहा है कि इन दोनों का रिश्ता 9 महीने तक रहा जिस दौरान विशाल हर रोज विवाहिता के घर पर आता था और उसके साथ फोटो खींचता था जिसके बाद उन्हीं फोटो का गलत फायदा उठाकर व विवाहिता को ब्लैकमेल करता था और उससे पैसे मांगता था जिससे डरकर महिला ने कहीं बार आरोपी को पैसे दिए लेकिन आखिरकार तंग आकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली।
सबूतों के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने विवाहिता के भाई का भी बयान लिया है जिसमें उसने कहा है कि उसने विशाल को कॉल किया था लेकिन विशाल उसे धमकी देता था कि तुझे जो करना है वह कर ले मैं किसी से नहीं डरता। साथ ही पुलिस ने विवाहिता कामिनी और विशाल के बीच जो भी व्हाट्सएप कॉल , इंस्टाग्राम मैसेज यहां कॉल पर बात हुई थी उन सभी के सबूत इकट्ठा कर लिए हैं, जिनके आधार पर पुलिस अभी जांच कर रही है।