पांडेसरा में विश्व वन्य दिवस मनाने के साथ कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

द कॉमर्स एकेडमी भीडभंजन सोसाइटी में जिला कानूनी सेवा सत्ता मंडल जिला न्यायालय द्वारा सचिव एवम अधिक सीनियर सिविल जज सी. आर. मोदी के मार्गदर्शन में विश्व वन्य दिवस के अवसर पर माई एकेडमी और सार्थक यूथ क्लब के सयुक्त तत्वाधान में कानूनी जागृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें पी. एल. वी. और युवा सलाहकार समिति के दीपक जायसवाल द्वारा सिर्फ एक वृक्ष इस विश्व और समग्र मानवजाति के लिए किस प्रकार जीवन के समान है उसको उदाहरण के साथ उसका महत्व समझाने,वृक्ष बचाओ का संकल्प विद्यार्थियों को दिलवाया।

साथ में वर्तमान में बढ़ रहे यौन अपराधो से सुरक्षा,करियर संबंधित मार्गदर्शन जैसे विषयो पर अपनी बात रखके जानकारी देने के साथ प्रश्नों का जवाब देकर निराकरण किया।181 महिला हेल्पलाइन के दक्षा चौधरी द्वारा मुसीबत के समय किस तरह 181 फोन और एप्लीकेशन के द्वारा मददरूप होगी साथ में कुछ विचित्र घटनाओं का उदाहरण देकर समग्र माहिती दी। माई अकेडमी के संचालक नीरज मिश्रा और विशाल स्वाइन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम समग्र गुजरात में वर्तमान परिस्थिति से आपकी सुरक्षा और जागरूकता के लिए किए जा रहे है ऐसी जानकारी विद्यार्थियों को दी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी वृक्षों की कीमत समझकर वृक्षारोपण की तरफ आगे बढ़े साथ में कानूनी अधिकारों से माहितगार हो ये है।भविष्य में कभी तुरंत मदद की जरूरत हो उससे संबंधित माहिती वाले पेंपलेट का भी वितरण किया गया। शिविर में हेड कांस्टेबल भावना चौधरी सहित विद्यार्थी भाई बहन जुड़े थे।