National

योगी ने बनाई 25 माफिया की सूची, हर जिले के बदमाशों पर नजर

विजय मिश्रा, हाजी इकबाल उर्फ बाला, सुनील राठी जैसे कुख्यातों के नामों को शामिल किया गया

लखनऊ। अतीक और अशरफ की हत्या होने के बाद योगी सरकार कार्यवाही को लेकर अलर्ट हो गई है। इस बीच कानून व्यस्था को लेकर विपक्ष के सवालों के बीच सरकार ने प्रदेश के टॉप माफिया की सूची जारी की है। इसमें 25 नए नामों को भी शामिल किया गया है, जिसमें विजय मिश्रा, हाजी इकबाल उर्फ बाला, सुनील राठी जैसे कुख्यातों के नामों को शामिल किया गया है।

योगी सरकार की लिस्ट में कौन-कौन

योगी सरकार की सूची में मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत, हाजी इकबाल, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी, विनय त्यागी, आगरा जोन के अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज व कानपुर के अनुपम दुबे का नाम शामिल है।

वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां से खान मुबारक, अजय सिंह सिंघल, अतुल वर्मा, कासिम, प्रयागराज से डब्बू सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह का नाम शामिल है।

इसके अलावा गोरखपुर से इस सूची में संजीव द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेंद्र सिंह, गौतमबुध्द नगर से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना का नाम शामिल है।

सपा ने लगाए थे आरोप

बता दें, अतीक की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला था। सपा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए एक सूची जारी की थी और कहा था कि इसमें ज्यादातार अपराधी भाजपा समर्थक हैं। इस सूची में कुलदीप सिंह सेंगर, धनंजय सिंह, बृजेश सिंह, राजा भईया, डॉ उदयभान सिंह, अशोक चंदेल, विनीत सिंह, बृजभूषण सिंह जैसों के नाम शामिल थे। इसके साथ ही सपा ने इन सभी पर दर्ज आपराधिक मुकदमों की भी लिस्ट जारी की थी। इसके बाद योगी सरकार द्वारा माफियाओं की लिस्ट जारी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button