National

छात्रों की मदद करेगा ‘साथी पोर्टल’, फ्री में कर सकते हैं IIT और NEET की तैयारी, जानें क्या है खास?

फ्री में कर सकते हैं IIT और NEET की तैयारी

12वीं अच्छे अंकों से पास करने वाले गरीब मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण चाहकर भी इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी नहीं कर पाते हैं।Bऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास कोचिंग की भारी भरकम फीस चुकाने के पैसे नहीं हैं। आईआईटी कानपुर ने ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक सहयोगी पोर्टल विकसित किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 6 मार्च को इसका शुभारंभ करेंगे।

इस पोर्टल के जरिए छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर सकेंगे। सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम नाम का यह पोर्टल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होगा। संस्थान निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को इस पोर्टल से लाभ होगा।

साथी पोर्टल पर 800 से अधिक वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। इसे देश भर के शीर्ष संस्थानों के शिक्षकों ने तैयार किया है। इसमें सिर्फ मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के वीडियो अपलोड किए जाते हैं। छात्र इस पोर्टल के माध्यम से इंटर बोर्ड के साथ इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

इस पोर्टल की खास बात यह है कि इसे 12 भाषाओं में पढ़ा जा सकता है। पोर्टल पर 12 भाषाओं में कंटेंट और वीडियो उपलब्ध होंगे। ये भाषाएँ हिंदी, अंग्रेजी पंजाबी, गुजराती, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, उर्दू, कन्नड़, उड़िया और मलयालम भाषाएँ हैं। इससे छात्रों को इस पोर्टल पर भाषा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button