पांडेसरा प्रमुख पार्क में शराब के अड्डे पर 100 रुपए के लिए युवक की हत्या
लकड़ी डंडों से पीटकर यूवक की हत्या

सूरत- पांडेसरा प्रमुख पार्क स्थित शराब के अड्डे पर काम कर रहे लोगों के बीच कल जमकर मारपीट हुई। जिसमें चार लोगों ने मिलकर केवल 100 रुपये मांगने पर एक व्यक्ति को लकड़ी के डंडे से पीटा इस तरह पीटा की उसकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। हत्या की घटना के बाद पांडेसरा पुलिस मौके पर पहुंची। बता दे यह सभी लोग साथ में ही काम करते थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांडेसरा प्रमुख पार्क के पास रेलवे पुल के नीचे शराब की दुकान पर काम कर रहे आरोपी विभूति जयराम शाहू, विश्वश उर्फ बापिया, बिपिन सिंह राजपूत, भूपेंद्र उर्फ बॉब तिवारी द्वारा विनोद कुमार गुड्डू और उसके दोस्त अजय राजबहादुर तिवारी को गालियां देकर आपस में झगड़ने लगे। गालियों देने का मना करने पर अजय को लकड़ी के डंडे से मारा गया, जबकि विनोद कुमार के सिर, पीठ, हाथ, पैर और शरीर पर अंधाधुंध वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर पांडेसरा पीआई कमालिया सहित पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। बता दे हत्या शराब के अड्डे पर हुई जहा यह सभी काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।